प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय में सोमवार को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार सचिव वी.विद्यावथी एवं महानिदेशक पर्यटन मंत्रालय मुग्धा सिन्हा ने दौरा किया। इस अवसर पर सचिव पर्यटन ने पर्यटन मंत्रालय की महाकुंभ -2025 के ‘अतुल्य भारत’ कैंप से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता की और कैंप निर्माण में सुविधाओं और प्रचार प्रसार के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मुग्धा सिन्हा ने पावरप्वाइंट के माध्यम अतुल्य भारत कैंप में निर्धारित आवासीय व्यवस्था,योग केन्द्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम केंद्र, प्रचार प्रसार केंद्र निर्माण की रुपरेखा पर प्रस्तुतिकरण दिया, उन्होंने कहा की मेला प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश पर्यटन, इलाहाबाद संग्रहालय,आई.एच.एम., इलाहाबाद विश्वविद्यालय,आई.सी.सी.एस.,आई.आई.टी.टी एम. के साथ अतुल्य भारत कैंप के माध्यम से महाकुंभ की परंपरा को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्थापित करना पर्यटन मंत्रालय का मुख्य लक्ष्य है।बैठक में निदेशक संग्रहालय राजेश प्रसाद, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजित सिंह उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात पर्यटन सचिव ने संग्रहालय की विविध बीथिकाओं का भ्रमण किया। निदेशक संग्रहालय के साथ डॉ सुशील कुमार ने सचिव महोदया को प्रदर्शो के एतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी। सचिव ने संग्रहालय के समृद्ध संग्रह व उच्च स्तरीय रख रखाव तथा प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए दर्शक संख्या बढ़ाने हेतु और अधिक प्रभावी प्रचार प्रसार का निर्देश संग्रहालय प्रशासन को दिया।
Related posts
-
महाकुम्भ से अर्थव्यवस्था को 2 लाख करोड़ रुपए ग्रोथ का अनुमान।
यत्रविश्वं भवत्येक नीडम्- योगी आदित्यनाथ धीरज द्विवेदी महाकुम्भ नगर। गुरुवार को मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता... -
जहाँ स्वार्थ और प्रतिस्पर्धा- स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज
महाकुम्भनगर। झूंसी स्थित सेक्टर अठारह अन्नपूर्णा मार्ग प्रभु प्रेमी संघ कुम्भ शिविर में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर... -
महाकुंभ 2025: नगर वैश्विक स्तर पर दिखे- शर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को वर्चुअल बैठक...