अखिल भारतीय हिंदी कवि सम्‍मेलन के समापन पर पुरस्‍कार वितरण।

प्रयागराज। केन्‍द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन ने बुधवार को राजभाषा पुरस्‍कार वितरण समारोह एवं कवि सम्‍मेलन का भव्‍य आयोजन किया गया। समारोह की अध्‍यक्षता कोर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने की। उन्होने पुरस्‍कार वितरण के साथ ही कवि सम्‍मेलन का आयोजन एवं राजभाषा संगम पत्रिका के सफल प्रकाशन के लिए राजभाषा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि इससे संगठन में हिंदी का प्रचार-प्रसार बढ़ेगा। आग्रह किया कि वे अपने कामकाज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें तथा विभिन्‍न पुरस्‍कार योजनाओं का लाभ उठाएं। मुख्‍य राजभाषा अधिकारी संजय सिंह नेगी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्‍वागत करते हुए कहा कि आज विभिन्‍न प्रोत्‍साहन योजनाओं के अंतर्गत हिंदी का प्रशंसनीय प्रयोग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्‍कृत किया जा रहा है। इसके साथ ही हम लोग विभिन्‍न रसों के विद्धान कवियों की रचनाओं का आनन्‍द भी लेंगे। इससे कोर में हिंदी प्रयोग-प्रसार की दिशा में सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह होगा और हम सब अपने सरकारी कामकाज में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए संकल्‍पबद्ध होंगे। इस अवसर पर भव्‍य कवि सम्‍मेलन का भी आयोजन किया गया। अमित शुक्‍ला, सात्विक नीलदीप, शिव किशोर तिवारी ‘ खंजन ‘ , चेतन नितिन खरे एवं हेमा पाण्‍डेय ने काव्‍य पाठ किया। कवि सम्‍मेलन का संचालन चेतन नितिन खरे ने किया। विभिन्‍न प्रोत्‍साहन योजनाओं के अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कर-कमलों से पुरस्‍कार प्रदान किए। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एस॰के॰ द्विवेदी, मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी अनुपम सिंघल, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर ए.के.सिंह शैवाल, प्रमुख मुख्‍य सामग्री प्रबंधक, विनय एन. अम्‍बाडे, प्रमुख मुख्‍य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर, आर.एन.सिंह, वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक, वी.के.गर्ग, प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी, के.के.सिंह, तथा रीवो की अध्‍यक्षा पूनम कुमार उपस्थित रहे। उपमुख्‍य राजभाषा अधिकारी समारोह का संचालन एवं धन्‍यवाद ज्ञापन किया।

Related posts

Leave a Comment