प्रयागराज। शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जोन दो व उपजोन दो बी के अन्तर्गत शिवबाबू द्वारा स्थल उत्थान रोड झलवा, नौसाद द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, राजू द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, रिहान द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, जीसान द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, इरसाद द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, कमरान द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, आकिब अहमद अंसारीद्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, रफीक अहमद द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, सोनू द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, आसिफ उर्फ लाला द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, राशिफ द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, नौसाद द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, बाबू अबदुल्ला द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, वासिर द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, सुभाष द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, मो0 आरिज द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, नूरी द्वारा स्थल एनुउद्दीनपुर, के अवैध निर्माण को संयुक्त सचिव व जोनल अधिकारी अजय कुमार की उपस्थिति में सुपरवाइजर एवं पी०डी०ए० प्रवर्तन टीम ने सीलबन्दी की कार्यवाही की।
Related posts
-
राष्ट्रीय विशेष नौकायन अभियान -2024 ‘भारतीय नदियाँ, संस्कृत की जननी’
28 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक भव्य समारोह में समापन होगा। प्रयागराज। विशेष नौकायन... -
स्वकर निर्धारण एवं गृहकर छूट की अवधि मात्र अक्टूबर तक।
प्रयागराज। कर विभाग नगर निगम द्वारा वसूली हेतु विगत दिनों की गयी समीक्षा बैठक में मुख्य... -
डीआरडीओ: चौथी पीढ़ी की कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण।
दिल्ली(इन्द्र प्रस्थ)। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) ने राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में चौथी...