प्रयागराज। नगर निगम ने स्वच्छता को बढावा देने व सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु स्वच्छ सारथी क्लब की बैठक परिसर में की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने की। उन्होने स्वच्छ कुंभ स्वच्छ प्रयागराज बनाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ आने को कहा जिससे यह एक आन्दोलन का रूप धारण करे। उन्होने स्वच्छ सारथी क्लब के उद्देश्य से अवगत कराते हुए बताया कि स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के लक्ष्यों के विषय में जागरूकता फैलाना। स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से प्लास्टिक बैन के विषय में जन जागरूकता फैलाना। स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के विषयगत प्रेरणा देना। किशोरों व युवाओं के माध्यम से स्वच्छता के प्रति व्यवहारिक परिवर्तन के विषय में जन-जागरूकता फैलाना। स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय के अंतर्गत आयोजित आईईसी गतिविधियों में प्रतिभाग करना। अभियान की नोडल व सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे ने बताया कि सामान्य जनमानस, किशोरों तथा युवाओं को स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) से जोड़ना व स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना एक अति महत्वपूर्ण लक्ष्य है।
