दिसपुर। महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण भगवान के किरदाता नीतीश भारद्वाज ने गोवर्धनपुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज का अभिवादन करते हुए। इस अवसर पर असम सरकार के केबिनेट मंत्री द्वय जयंतमल्ला बरुआ, चंद्रमोहन पटवारी, बरिष्ठ भाजपा सांसद दिलीप सैकिया, लोकसभा सांसद क्वीन ओझा उपस्थित रहे।
नीतीश भारद्वाज का किरदार अनुकरणीय- अधोक्षजानंद
