प्रयागराज। भारतीय राजनीति में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के संवाहक, पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी अपने आवास पर गोष्ठी आयोजित की गई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि अटल की पावन स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी। इस अवसर पर नगर निगम के सफाई कर्मियों को उनके स्वच्छता के कार्य के लिए सम्मानित किया।
अटल की पावन स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी- अभिलाषा
