श्रृंगवेरपुर धाम। अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज का चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन, वैवाहिक परिचय एवं प्रबुद्धजन बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। नन्दी ने वैश्य समाज के सभी उपवर्गों के एकजुट होने की अपील की। वैश्य समाज के सभी लोगों और उपवर्ग को मिलकर आपस में सहयोग की भावना विकसित करने की आवश्यकता है। आपस में रोटी-बेटी का भी संबंध बनाने की आवश्यकता समय की मांग है।विभिन्न व्यावसायिक वर्गों के लोगों को समाज में एक होकर उन्नति के नये सोपान हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।मंत्री नन्दी ने व्यापारियों की हितैषी मोदी जी की केंद्र सरकार को तीसरी बार पुनः चुनने की अपील की। देववंशी-पटवा समाज के लोगों से वैश्य समाज की प्रमुख ईकाई बनकर राजनैतिक रूप से जागरूक करने की बात कही। उन्होंने ने देववंशी-पटवा वैश्य समाज के लोगों से कहा कि वो हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगें।
वैश्यसमाज के सभी उपवर्ग हों एकजुट।
