प्रयागराज। अत्याधिक ठंण्ड के प्रकोप को देखते हुए। नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने पी0डी0टण्डन पार्क, थर्नहिल रोड, नाइट मार्केट बी0एच0एस0, लोहिया मार्ग, पत्थर गिरजाघर, बस अड्डा सिविल लाइन्स, ए0जी0 अफिस चौराहा, हनुमान मन्दिर सिविल लाइन्स, प्रयाग संगीत समिति, मनमोहन पार्क, हिन्दु हॉस्टल चौरहा का औचक निरीक्षण कर रैन बसेरों में सुविधाओं तथा आस-पास सभी स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किया गया।
अलाव व रैन बसेरा का नगर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया।
