5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए 31 तक करें आवेदन

प्रयागराज। जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प विभाग ने राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 की शुरूआत की है। जिसकी आवेदन की अंतिम तारीख अब 31 दिसंबर 2023 हो गई है। जिला गंगा समिति सचिव एवं प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी ने बताया कि 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार हेतु चिह्नित श्रेणियों बेस्ट डिस्ट्रिक्ट, बेस्ट ग्राम पंचायत, बेस्ट नगर निकाय, बेस्ट स्कूल और कॉलेज, बेस्ट इंस्टीट्यूट, बेस्ट इंडीज्युक्ल फॉर एक्सीलेंस, बेस्ट इंडस्ट्री, बेस्ट सिविल, बेस्ट वाटर यूजर एसोसिएशन आदि के लिए आवेदन किए जाए। आवेदन www-awards-gov-in पर 31 दिसंबर तक आवेदन किए जाएंगे। भारत सरकार द्वारा जल संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में यथा-भूजल वृद्धि, रिचार्ज, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, रिसाइकलिंग, रीयूज आदि में किये गये उत्कृ ष्ट कार्य एवं प्रयास के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं, संगठनों को पहचान दिलाते हुए सम्मानित जाने तथा अधिक से अधिक लोगों के मध्य जल संरक्षण के लिए जन जागृति उत्पन्न किये जाने के उद्देश्य से इन पुरस्कारों को प्रदान किया जाना है।

Related posts

Leave a Comment