प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में नमो एप पर 100 दिन विकसित भारत एम्बेसडर चैलेंज के विकली और मंथली चैलेंज में पूरे देश में टाॅप 5 में स्थान बनाने वाली प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उपहार भेजा गया है। जिस पर अभिलाषा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नमो एप पर पूरे देश में 100 डे चैलेंज और ब्रांड एम्बेसडर मुहिम चलाया गया। जिसमें देश भर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। जिसके आधार पर पूर्व महापौर ने नमो एप विकली चैलेंज में पूरे देश में टाॅप 5 में अपना स्थान बनाते हुए पांचवा स्थान हासिल किया। उसके बाद मंथली चैलेंज में पूरे देश में पांचवा स्थान हासिल किया।शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एप की तरफ से भेजा गया विकसित भारत एम्बेसडर की डायरी, टी-शर्ट, कैप और बैंड पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने प्राप्त किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व बदलावों, सुरक्षा, प्रगति और सुशासन के के स्वर्णिम युग का साक्षी बन रहा है। भारत के सौभाग्य का उदय हो रहा है।
Related posts
-
राष्ट्रीय विशेष नौकायन अभियान -2024 ‘भारतीय नदियाँ, संस्कृत की जननी’
28 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक भव्य समारोह में समापन होगा। प्रयागराज। विशेष नौकायन... -
स्वकर निर्धारण एवं गृहकर छूट की अवधि मात्र अक्टूबर तक।
प्रयागराज। कर विभाग नगर निगम द्वारा वसूली हेतु विगत दिनों की गयी समीक्षा बैठक में मुख्य... -
डीआरडीओ: चौथी पीढ़ी की कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण।
दिल्ली(इन्द्र प्रस्थ)। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) ने राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में चौथी...