श्रीराम की तपोभूमि के दर्शन सौभाग्य की बात- अधोक्षजानंद

चित्रकूट। तपोभूमि चित्रकूट स्थित मडफा पर्वत में शंकराचार्य अधोक्षजानंद का शिव बारात में स्वागत हुआ। शिव बारात में  हाथी, घोडा बैंड-बाजे और जयघोष के साथ शिव बारात निकाली गयी। पैदल यात्रा कर पर्वत के ऊपर मडफा किला में विराजमान सतयुगीन अद्भुत शक्ति सम्पन्न पंचमुखी शिवजी की मूर्ति का वैदिक ब्रहमणों द्वारा विधिवत रुद्राभिषेक, पूजन, अर्चन, आरती करायी गयी। अखंड भारत यात्रा कर रहे विशेष शिवलिंग का पूजन अर्चन भी किया गया। बुंदेलखंड की परंपरानुसार, शादी के समय दूल्हा को पहनाया जाने वाला खजूर के पत्तियों से निर्मित विशेष मुकुट मौर शिवजी को धारण कराया गया। विशेष प्रार्थना कर क्षेत्र के कल्याण की कामना की गयी।

Related posts

Leave a Comment