- शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी संत होंगे शामिल
प्रयागराज। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक, वरिष्ठ अधिकारी और वरिष्ठ समाजसेवी पं अशोक हरिवंश द्वारा शिवरीनारायण, बिलासपुर में निर्मित भव्य मंदिर का लोकार्पण जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज और उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य एवं किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ( टीना मा ) 21 अप्रैल से 23 अप्रैल को करने जा रही है। इस दौरान श्रीहनुमत कथा और हनुमत महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। प्रसिद्ध कथावाचक पं अशोक हरिवंश ने बताया कि श्रीहनुमत कथा और महायज्ञ के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आश्रम में किन्नरों के रहने और जीवन यापन के लिए किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी महाराज के नाम पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर आश्रम का निर्माण हो रहा है। कथावाचक पं अशोक हरिवंश ने बताया कि शिवरीनारायण आश्रम में 22 से 30 जून तक पद्मभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महराज की कथा होगी। इस दौरान किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आज सबसे ज्यादा जरूरत है कि सनातन धर्म को संरक्षित करते हुए उसके महत्व, विशेषता और प्रसिद्ध महापुरुषों,ग्रंथ और अन्य विशेषताओं को आने वाली पीढ़ियों से परिचित कराया जाये।