प्रयागराज। भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने रेड ईगल डिवीजन के तत्वाधान में गुरूवार 21 मार्च को के प्रयागराज सैन्य स्टेशन में अलंकरण समारोह में अपने वीर और प्रतिष्ठित सैनिकों और यूनिटों को उनकी बहादुरी, कर्तव्य के प्रति सराहनीय समर्पण और राष्ट्र के प्रति विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। उत्तरी कमान भारतीय सेना की सबसे सक्रिय कमान है। अपनी सबसे गंभीर चुनौतियों और आतंकवाद के संकट का मुक़ाबला करने के प्रयासों में सबसे आगे है। यह हमेशा चाहे आधिकारिक तौर पर शांति में हो या ऑपरेशन में सक्रिय रहते है। पूर्ण रूप से उत्तरी कमान के आदर्श वाक्य “हमेशा युद्ध में” का प्रतिनिधित्व करते हैं। लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम बार, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ़, उत्तरी कमान ने भारतीय सेना के अधिकारियों और सैनिकों को उनके निश्वार्थ कर्तव्य परायणता से परे उनकी बहादुरी के लिए वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया। यूनिटों को राष्ट्र की विशिष्ट सेवा, बहादुरी एवं उनकी असाधारण कार्य और अद्वितीय उपलब्धियों के लिए जीओसी-आईएन-सी यूनिट प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए। समारोह के दौरान वीरता के लिए 45 सेना मेडल, विशिष्ट सेवा के लिए तीन सेना मेडल, एक युद्ध सेवा मेडल और 09 विशिष्ट सेवा मेडल सहित 58 पुरस्कार विजेताओं को मेडल प्रदान किए। इसके अलावा 64 यूनिटों को यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के दौरान जब प्रत्येक वीर सैनिक की अदम्य वीरता और अटूट साहस के बारे में पढ़ा गया, तो उपस्थित सभी लोगों का दिल गर्व और कृतज्ञता से भर गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ़ ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और सभी रैंकों को सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेठ करने और भारतीय सेना के उच्च परम्पराओं और मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ़ ने पुरस्कार विजेता सेवाकर्मियों को उनके कर्तव्यों के पालन में भरपूर समर्थन देने के लिए उनकी परिवार के सभी सदस्यों के योगदान को सराहा।
Related posts
-
राष्ट्रीय विशेष नौकायन अभियान -2024 ‘भारतीय नदियाँ, संस्कृत की जननी’
28 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक भव्य समारोह में समापन होगा। प्रयागराज। विशेष नौकायन... -
स्वकर निर्धारण एवं गृहकर छूट की अवधि मात्र अक्टूबर तक।
प्रयागराज। कर विभाग नगर निगम द्वारा वसूली हेतु विगत दिनों की गयी समीक्षा बैठक में मुख्य... -
डीआरडीओ: चौथी पीढ़ी की कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण।
दिल्ली(इन्द्र प्रस्थ)। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) ने राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में चौथी...