प्रयागराज। अरविंद कुमार शर्मा ने पराग दुग्ध कोपरेटिव महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर किया। उन्होने वर्ष 1991 में प्रदेशिक कोपरेटिव डेयरी फेडरेशन लखनऊ में प्रबंधक के तौर पर करियर की शुरुआत की। हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी के दुग्ध फेडरेशन में किया। सदर महिला डेयरी, यूपी डाक वर्ल्ड बैंक द्वारा वित्तपोषित कृषि वृद्धिकरण परियोजना अमेठी, बागपत, चंदौली में परियोजना आधिकारी रहे। बाद में सहकारी प्रशिक्षण संस्थान वाराणसी में प्राचार्य पद पर भी पांच वर्ष रहे। दुग्ध प्रबन्धक वाराणसी मे महाप्रबन्धक के पद पर कार्य किया। इन्होंने बेटनरी साइंस (पशु चिकित्सा) से पोस्ट गुजेएट डिप्लोमा इन कृषि एसटेशन की शिक्षा हैदराबाद से शिक्षा ली। साथ ही डिप्लोमा डेयरी टेक्नोबाजी की शिक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से की। इसका उद्देश्य कृषिक को सीधा लाभ पहुंचाना। बिचौली को खत्म करना। पराग दुग्ध सहकारिता को की खोई गरिमा को पुनः स्थापित करना। दुग्ध उत्पादन क्षमता को दस हजार लीटर से बढाकर पन्द्रह हजार तक ले जाना।
Related posts
-
राष्ट्रीय विशेष नौकायन अभियान -2024 ‘भारतीय नदियाँ, संस्कृत की जननी’
28 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक भव्य समारोह में समापन होगा। प्रयागराज। विशेष नौकायन... -
स्वकर निर्धारण एवं गृहकर छूट की अवधि मात्र अक्टूबर तक।
प्रयागराज। कर विभाग नगर निगम द्वारा वसूली हेतु विगत दिनों की गयी समीक्षा बैठक में मुख्य... -
डीआरडीओ: चौथी पीढ़ी की कम दूरी वाली वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण।
दिल्ली(इन्द्र प्रस्थ)। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) ने राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में चौथी...