भारतीय संग्रहालय की मूल समस्या दर्शक की कमी

प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय में मंगलवार को पं.ब्रजमोहन व्यास स्मृति व्याख्यानमाला के अंतर्गत ‘आधुनिक संग्रहालय संकल्पना ‘ विषय पर  मुग्धा सिन्हा, संयुक्त सचिव संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार का व्याख्यान आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राकेश तिवारी, पूर्व महानिदेशक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण,नई दिल्ली ने किया।
आरंभ में निदेशक संग्रहालय राजेश प्रसाद ने मुख्य वक्ता, सभाध्यक्ष सहित सभी उपस्थित प्रबुद्ध जनों का स्वागत करते हुए इलाहाबाद संग्रहालय के स्थापना व संग्रहों के समृद्धि करण पं.व्यास के अवदानों को याद किया। प्रसाद ने अनौपचारिक शिक्षा केन्द्र के रूप में संग्रहालयों की भूमिका को अपरिमेय बताया।
व्याख्यान माला में अपने संबोधन में मुग्धा सिन्हा ने इलाहाबाद संग्रहालय के शताब्दी वर्ष जो कि आगामी सात वें वर्ष में होगा को ध्यान में रखकर संग्रहालय के विकास का खाका तैयार करने का आह्वाहन किया। उन्होंने वैश्विक व भारतीय परिवेश में संग्रहालय संकल्पना के आरंभ व विकास पर बातें रखीं। सिन्हा ने भारतीय संग्रहालयों की मूल समस्या को दर्शकों की कमी को माना तथा सभी संग्रहालयों को इस दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता बताई जिससे जन सामान्य में अपने गौरवशाली अतीत को जानने समझने का अधिकाधिक अवसर मिले।इसी के साथ उन्होंने संग्रहालयों के सुरक्षित संग्रहों पर अधिकाधिक शोध व प्रकाशन की आवश्यकता बताई साथ ही ये संग्रह किसी भी सामान्य शोधार्थी को भी सुलभ हो ऐसी व्यवस्था बनाने की आवश्यकता बताई।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ राकेश तिवारी ने सुंदर आयोजन हेतु इलाहाबाद संग्रहालय को और सारगर्भित वक्तव्य हेतु वक्ता को बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि सांस्कृतिक उपादानों के संरक्षक व व्यवस्थापक एक मंच पर और एकमत हैं और इतनी गहराई से संग्रहालयों के विकास पर चिंतन मनन कर रहे हैं तो निश्चित रूप से संग्रहालयों आगामी भविष्य सुरक्षित व सुनहरी है।इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों ने इलाहाबाद संग्रहालय की त्रैमासिक समाचार पत्रिका के पंचम अंक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर योगेश्वर तिवारी, प्रोफेसर हरिनारायण दुबे, प्रोफेसर सालेहा रसीद, डॉ शांति चौधरी,  हसन नकवी, डॉ जमील अहमद, डॉ संजय कुशवाहा, डॉ अरविन्द उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment