श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की नशा मुक्त व्यसन विराम पूर्ण प्रयास यात्रा का राजस्थान में

राजस्थान। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की राजस्थान में तीन दिवसीय नशा मुक्त व्यसन विराम पूर्ण प्रयास यात्रा शुरू हो गई। यात्रा के पहले दिन अनेक स्थानों पर महाराजश्री का जोरदार स्वागत किया गया और लोगों ने नशा व सभी व्यसनों से मुक्ति का संकल्प लिया। आहोर के विधायक छगन सिंह राजपुरोहित नंे भी यात्रा का स्वागत कर महाराजश्री का आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि नशा एक ऐसी आग है, जिसने हजारों-लाखों लोगों के जीवन की खुशियों को जला दिया है। नशे के कारण ही लाखों घर बर्बाद हो चुके हैं। युवा ही नहीं बच्चे भी नशे का शिकार बन रहे हैं। अतः आज आवश्यकता इस बात की है कि लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया जाए और उन्हें हर प्रकार के व्यसन से मुक्ति दिलाई जाए। नशा मुक्त व्यसन विराम पूर्ण प्रयास यात्रा ऐसा ही प्रयास है। तीन दिवसीय इस यात्रा के दौरान जालोर, बाडमेर व जेसलमेर के लोगों को ना सिर्फ नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा, बल्कि लोगों को दहेज ना लेने व ना देने तथा विवाह में फिजूलखर्च ना करने के प्रति भी संकल्पित किया जाएगा। इन दिनों मृत्युभोज में भी दिखावा होने लगा है और बहुत अधिक खर्च किया जाने लगा है। लोगों को मृत्युभोज में दिखावा करने के स्थान पर सच्चे मन से अपने पूर्वजों को याद करने व मृत्युभोज पर दिखावे के नाम पर किए जाने वाले खर्च से जरूरतमंद की मदद करने का संदेश दिया जा रहा है। महाराजश्री की यह यात्रा 1 मई तक चलेगी। वे राजस्थान में हर वर्ष इस यात्रा का आयोजन करते हैं। उनकी इस यात्रा ने जालोर, बाडमेर व जेसलमेर में आशा की नई किरण दिखाई है। उनकी प्रेरणा से हजारों लोग नशे व व्यसनों से मुक्ति पा चुके हैं और उनके जीवन में एक बार फिर से खुशियां लौट आई हैं। नशे से मुक्ति पाने वाले लोगों का कहना है कि महाराजश्री जिस प्रकार उन जैसे भटके लोगों को सही राह पर लाने व उनका सही मार्गदर्शन करने का कार्य कर रहे हैं, उससे समाज में आपसी सौहार्द, विश्वास व भाईचारे का वातावरण स्थापित हो रहा है। आज समाज व देश को उन जैसे सच्चे संतों की ही जरूरत है। श्रीमहंत नारायण गिरि जैसे संतों के प्रयासों से ही देश में रामराज्य स्थापित हो सकता है और देश फिर से जगतगुरू बन सकता है।

Related posts

Leave a Comment