पिछले सात महीनों में सीडीएस का दूसरा प्रयागराज दौरा। 

धीरज द्विवेदी 
प्रयागराज। चीफ आफ डिफेंस स्टॉफ जनरल अनिल चौहान एवं सचिव सैन्य कार्य विभाग (डीएमए) ने
19 मई 2024 रविवार को मध्यवायु कमान (सीएसी) का दौरा किया। पिछले सात महीनों में यह सीडीएस का दूसरा प्रयागराज दौरा है। एयरमार्शल आरजी के कपूर वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ मध्य वायु कमान ने सीडीएस का स्वागत किया। सीडीएस को मुख्यालय में भारतीय वायु सेना की मध्य वायु कमान के परिचालात्मक पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस ब्रीफिंग में भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना एवं नजदीकी सेना एवं वायु सेना स्टेशनों के वरिष्ठ अधिकारीगण संम्मिलित हुए। जनरल ने तत्परता एवं सतर्कता के वांछनीय स्तर को बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होंने संयुक्त कौशल को मजबूत करने एवं सशस्त्र बलों के मध्य तालमेल के माहौल को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
आंतरिक वर्चुअल प्लेटफार्म “संवाद” के माध्यम से मध्य वायु कमान के सभी वायु बेसों में सीधा प्रसारण किया गया। इसके साथ ही, सीडीएस ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से वार्तालाप किया एवं मध्य वायु कमान की परिचालनात्मक तैयारियों की सराहना की। जनसंपर्क अधिकारी रक्षा प्रयागराज रेंज ग्रुप कैप्टन समीर गंगाखेरकर ने बताया कि पिछली बार सीडीएस ने 08 अक्टूबर 2023 को वायु सेना स्टेशन बमरौली में आयोजित वायु सेना दिवस परेड के दौरान प्रयागराज का दौरा किया था।

Related posts

One Thought to “पिछले सात महीनों में सीडीएस का दूसरा प्रयागराज दौरा। ”

  1. SN Dwivedi

    NC story

Leave a Comment