धीरज द्विवेदी
प्रयागराज। नगर निगम ने जनहित में जीआईएस के आधार पर विगत वर्ष 2023-24 में जारी किये गये बिलों के समाधान हेतु मुख्य कर आधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि निगम ने विगत सदन में नागरिक के बढ़े गृहकर बिल निदान हेतु स्वकर-प्रपत्र भरकर, करनिर्धारण फाइल करने का प्रस्ताव पारित किया था। अब सदन द्वारा दी गयी। व्यवस्था के आधार पर, विगत वर्ष में जीआईएस आधार पर जारी कुल तिरानबे (93) हजार बिलों के सापेक्ष अब तक ऐक्तर (71) हजार भवन स्वामी द्वारा गृहकर का स्वकर-प्रपत्र भरकर बिल का समाधान करा लिया गया है। किन्तु अभी तक 22 (बाइस) हजार भवन स्वामी हैं। जिन्होंने अबतक गृहकर बिलों का समाधान नही कराया है। ऐसे भवन स्वामियों के बिलों के समाधान के लिए सदन द्वारा विगत फरवरी माह की बैठक में स्वकर निर्धारण की अन्तिम तिथि बढाते 31 जुलाई 2024 कर दी गयी है। नागरिक कर संबन्धित कार्य हेतु नगर निगम के मुख्यालय में ई सुविधा केंद्र में मदद ले सकते है। मुख्य कर अधिकारी पीके द्विवेदी ने शहरवासियों से आग्रह किया कि अपने बढ़े हुए गृहकर का निस्तारण करा लें। और स्वय के भवन का गृहकर जमा कर दें। जिससे उन्हे अनावश्यक ब्याज आदि न भरना पडे़।
निगम के नवनिर्मित भवन में द्वितीय श्रेणी पर वातानुकूलित नागरिक सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। नागरिक सुविधा केन्द्र में जनमानस हेतु, किसी भी प्रकार की शिकायतों के त्वरित निस्तारण, पूछ-ताछ कार्यालय, जन्म-मृत्यु, कर विभाग, कॉल सेन्टर, जलकर, वरासत सम्बन्धी शिकायत सिंगल विन्डो के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा। सुविधा केन्द्र में नागरिक के हेतु पीने का पानी। बैक संबन्धित कार्य हेतु एक बैक कर्मचारी।
पीके द्विवेदी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी,
मुख्य कर अधिकारी,
नगर निगम
प्रयागराज।